हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित हिमाचल प्रदेश कोविड 19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फण्ड में 51 लाख रुपये का योगदान देगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शिमला में मंगलवार को ही यह चेक निगम के सीएमडी खुशहाल ठाकुर और सचिव हितेश लखन पाल सौंपेंगे.
कोरोना से लड़ाई में पूर्व सैनिक निगम आया आगे, सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में देंगे 51 लाख - corona virus
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के सचिव हितेश लखन पाल ने कहा कि निगम के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश कोविड 19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फण्ड में 51 लाख रुपये का योगदान देने का निर्णय लिया है.
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के सचिव हितेश लखन पाल ने कहा कि निगम के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश कोविड 19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फण्ड में 51 लाख रुपये का योगदान देने का निर्णय लिया है. यह फंड निगम के प्रॉफिट में से दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के साथ प्रदेश के सवा लाख के करीब पूर्व सैनिक जुड़े हुए हैं. यह निगम पूर्व सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद पुनः रोजगार देने का कार्य करती है. वर्तमान समय में दो हजार के करीब पूर्व सैनिक निगम के माध्यम से सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं.