हमीरपुर: उपमंडल भोरंज की मुंडखर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के पंचायत प्रतिनिधि धनी राम के सलेटनूमा रिहासयी मकान की एक दीवार अचानक गिरने से पूरा मकान जर्जर हो गया. इससे पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों को सिर छुपाने के लिये जगह नहीं रही है.
पंचायत प्रतिनिधि धनी राम गांव बगवाड़ ने बताया कि उसके पास एक कमरे वाला स्लेटनूमा मकान था. बुधवार रात यहां एक दीवार अचानक पूरी तरह से गिर गई. उस समय परिवार के सदस्य घर के अंदर सोये हुए थे.
मकान की दीवार गिरने के बाद सभी सदस्य सुरक्षित दौड़ कर बाहर निकले. धनी राम ने बताया कि वह ना तो बीपीएल में हैं और मकान बनाने के लिये कोई पैसा मिला है. मकान की एक दीवार गिरने से सारा मकान जर्जर हो गया है और बांस को खड़ा करके टकाया गया है.
पड़ोंसियों के मकान में रहने का मजबूर हो गये हैं. नुकसान की सूचना मिलते ही मुंडखर पंचायत प्रधान प्रकाश चंद, हल्का पटवारी सुजाता शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधि ने रिहायसी मकान की दीवार गरने का मुआयना किया. हल्का पटवारी सुजाता शर्मा का कहना है कि नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा जा रही है.
क्या कहते हैं पंचायत प्रधान मुंडखर
मुंडखर पंचायत प्रधान प्रकाश चंद का कहना है कि धनी राम गरीब परिवार से संबंध रखता है और मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है. मकान के गिरने से करीब पांच लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. उन्होंने धनी राम को मकान बनाने के लिये जल्द से जल्द आर्थिक सहायता देने की जिलाधीश हमीरपुर से मांग की है.
ये भी पढ़ें-मजदूर संघ इकाई ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, नीतियों को वापस लेने की मांग