हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर उद्यान विभाग 60 हजार फलदार पौधों की करेगा बिक्री, बिक्री केंद्रों पर पहुंचे Fruit Plants - उद्यान विभाग हमीरपुर बांटेगा 60 हजार फलदार पौधे

उद्यान विभाग हमीरपुर 60 हजार फलदार पौधों की बिक्री करेगा. इनमें से कुछ फलदार पौधे प्रदेश के अन्य जिलों से मंगवाए गए हैं. अपने नजदीकी ब्लॉकों में किसान बागवान इन फलदार पौधों को खरीद सकते हैं. (Horticulture Department Hamirpur will sell 60 thousand fruit plants in Hamirpur)

Horticulture Department Hamirpur will sell 60 thousand fruit plants in Hamirpur.
उद्यान विभाग हमीरपुर बांटेगा 60 हजार फलदार पौधे.

By

Published : Jul 6, 2023, 1:52 PM IST

उद्यान विभाग हमीरपुर बांटेगा 60 हजार फलदार पौधे.

हमीरपुर: उद्यान विभाग हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से फलदार पौधों की खेप पहुंचना शुरू हो गई है. जिससे अब हमीरपुर जिले के किसान और बागवान अब अपने नजदीकी ब्लॉकों से फलदार पौधों की खरीद कर सकते हैं. उद्यान विभाग हमीरपुर ने बागवानों की डिमांड पर विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे की खेप मंगवाना शुरू कर दी है, ताकि किसान बागवान सही समय पर अच्छी क्वालिटी के पौधे लगा सकें. इस बार बरसात के मौसम में उद्यान विभाग हमीरपुर ने लगभग 60 हजार फलदार पौधे हमीरपुर में लगाने का लक्ष्य रखा है.

उद्यान विभाग हमीरपुर बांटेगा 60 हजार फलदार पौधे:वहीं, उद्यान विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि बरसात का मौसम समय से पहले शुरू हो चुका है. जिसके तहत किसानों और बागवानों ने भी विभाग से फलदार पौधों की मांग करना शुरू कर दी है. राजेश्वर परमार ने बताया कि उद्यान विभाग इस बार 60 हजार फलदार पौधों की हमीरपुर जिला के पांचों उपमंडलों में बिक्री करेगा. उद्यान विभाग हमीरपुर फलदार पौधों में आम, लीची, अमरूद, अनार, किन्नू, माल्टा, कटहल और पपीता इत्यादि पौधों का किसानों को वितरण करेगा.

इन फलदार पौधों की होगी बिक्री: उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि इस बार भी फलदार पौधों की कीमतें पिछले साल के बराबर ही हैं. जिसमें आम 65 से ₹70, लीची ₹65, अमरूद ₹55, अनार ₹50 और नींबू 50 से ₹55 में उद्यान विभाग हमीरपुर किसानों को फलदार पौधे बेचेगा. फलदार पौधों की बिक्री उद्यान विभाग हमीपुर के 6 ब्लॉकों में की जाएगी. जहां पर फलदार पौधों की खेप पहुंच चुकी है, जो कि किसानों को बांटी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details