हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर गबरू वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है. कॉमनवेल्थ गेम में लगातार तीसरा मेडल देश को दिलाने वाले विकास ठाकुर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया है. भारोत्तोलन में हिमाचल से अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले विकास ठाकुर पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं. (weightlifter Vikas Thakur) (President Draupadi Murmu)
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदकों की हैट्रिक लगाने विकास ठाकुर 2 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे नहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि शादी से दो दिन पहले उन्हें अर्जुन अवॉर्ड के रूप में अमूल्य तोहफा मिला है. जानकारी के मुताबिक विकास ठाकुर लुधियाना में डॉ. प्रीति के साथ शादी करने जा रहे हैं. इसके बाद 5 दिसंबर को वह अपने पैतृक गांव में शादी की अन्य रस्मों को पूरा करेंगे और प्रीति भोज भी देंगे. हिमाचल के इस गबरु को अर्जुन अवॉर्ड मिलने से हमीरपुर जिला में भी खुशी की लहर है.
हमीरपुर के गांव पटनोण तक जश्न का माहौल है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने विकास ठाकुर को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने और विवाह के बंधन में बंधने पर बधाई दी है.