हमीरपुर: हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड में हर दिन नहीं खुला से हो रहे हैं. जांच में जुटी हिमाचल पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी जांच के दायरे में हैं. इस कड़ी में ही हमीरपुर में एक महिला कॉन्स्टेबल को पुलिस चौकी से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई महिला कॉन्स्टेबल के घर पर एसआईटी 29 अक्टूबर को की रेड के बाद की गई है.
संभावना जताई जा है की महिला कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी भी हो सकती है. हमीरपुर जिले की एक चौकी में तैनात महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ हमीरपुर और मंडी साइबर सेल को कई शिकायतें मिली हैं. इसमें संबंधित कॉन्स्टेबल पर पैसे दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपए निवेश कराने का आरोप है. इसके बाद SIT महिला के बैंक खातों व प्रॉपर्टी की भी जांच कर चुकी है. महिला के पास लग्जरी गाड़ी सहित लाखों की नकदी मिली है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला कॉन्स्टेबल ने हमीरपुर जिले की अलग-अलग पुलिस चौकियों के दर्जनों पुलिस जवानों से क्रिप्टो करेंसी में पैसा इन्वेस्ट कराया. अब सभी का पैसा डूब गया है. फ्रॉड सामने आने के बाद आम आदमी तो महिला के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं, लेकिन पुलिस कर्मी शिकायत भी नहीं कर पा रहे.