हमीरपुर:देश के इतिहास में मानहानि के केस में आज तक इतनी बड़ी सजा नहीं हुई है. जिसके प्रति टिप्पणी की गई थी, वह तो कोर्ट गया नहीं और कोई तीसरा व्यक्ति ही कोर्ट पहुंच गया. केंद्र की सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से घबरा गई है. कोर्ट का फैसला आने के 24 घंटे के भीतर संसद सदस्यता रद्द कर देना सरकार के इसी डर को दर्शाता है. यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही.
दरअसल, मुख्यमंत्री से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उस बयान पर सवाल पूछा गया था, जिसमें अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किया जाने को संवैधानिक बताया था. जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मानहानि के मामले में आमतौर पर जिसके खिलाफ टिप्पणी की गई होती है, वह कोर्ट में जाता है. इस मामले में यह अलग है और कोई तीसरा व्यक्ति कोर्ट में पहुंच गया. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता की संसद सदस्यता को 24 घंटे के भीतर रद्द कर देना केंद्र सरकार के डर को दर्शाता है.