हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIP कुर्सी छोड़ जमीन पर बैठ स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिकों का भी जाना हाल - मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

हमीरपुर दौरे के दौरान आज स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल का एक आनोखा अंदाज देखने को मिला. इस दौरान शांडिल ने जमीन पर बैठ कर अधिकारियों की बैठक ली.

VIP कुर्सी छोड़ जमीन पर बैठ स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
VIP कुर्सी छोड़ जमीन पर बैठ स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Apr 14, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 8:23 PM IST

हमीरपुर:स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को हमीरपुर दौरे के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की भी फीडबैक लिया. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री सर्किट हाउस हमीरपुर पहुंचे. यहां पर खास बात यह रही कि उन्होंने जमीन पर बैठकर अधिकारियों और पूर्व सैनिकों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की.

VIP कुर्सी छोड़ जमीन पर बैठ स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक.

वीआईपी कुर्सी को छोड़ स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सर्किट हाउस के प्रांगण में जमीन पर ही बैठे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों पूर्व सैनिकों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. इस मौके पर स्थानीय विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा, हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से पहले ही कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. ऐसे में सभी को इस समय हमारी के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. यदि इसी रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो अगले सप्ताह और अधिक बंदिशें लागू करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जब भी लोग भीड़ के बीच जाएं तो मास्क जरूर पहने. यदि नियमों का पालन समय से शुरु नहीं किया गया तो सरकार को और अधिक बंदिशें लागू करने पड़ेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का निरीक्षण.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि वह कामना करते हैं कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमेशा उनके मन में रहें. आने वाली पीढ़ी उनके नक्शे कदम पर चल कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान और वंचित वर्ग को अधिकार दिलाने में बाबा साहब का अतुलनीय योगदान रहा है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. संविधान निर्माता के तौर पर उन्होंने सराहनीय कार्य किया है.

ये भी पढे़ं:मंडी में बोले जयराम ठाकुर- सुक्खू भाई मेरे घर वालों ने भी लगा रखा है गोबर का ढेर, कब खरीदोगे?

Last Updated : Apr 14, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details