हमीरपुर:अब ग्रामीण स्तर पर क्लस्टर सैंपलिंग पर बल दिया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग को बढ़ाया भी है. इस दौरान विभाग द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्टिंग पर अधिक जोर दिया जा रहा है, ताकि ऑन स्पॉट ही कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चल सके.
स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने जिले के 6 स्वास्थ्य उपमंडलों में गांव स्तर पर टेस्टिंग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गांव में कोरोना संक्रमण के मामलों का पता लगाया जा सके. हमीरपुर सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया की उपमंडल स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को गांवों में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है. इस दौरान क्लस्टर सैंपलिंग पर बल दिया गया है, ताकि संक्रमण को अधिक प्रभावी तरीके से रोका जा सके. एक से अधिक मामले निकलने पर पूरे क्षेत्र की टेस्टिंग पर ही बल दिया जा रहा है, ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके.