हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के शुभम चंदेल बन गए हैं भारत के सबसे तेज रैपर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम - मेडिकल कॉलेज सुंदरनगर

शुभम चंदेल ने नेशनल रिकॉर्ड बुक मे अपना नाम दर्ज करवाकर नया इतिहास रच दिया है. नेशनल रिकॉर्ड बुक ने शुभम चंदेल को पांच मार्च, 2019 को प्रशस्ति पत्र भेज कर इसकी पुष्टि की है.

रैपर शुभम चंदेल

By

Published : Apr 5, 2019, 8:31 PM IST

हमीरपुर: जिला के मोरसू सुल्तानी से संबंध रखने वाले युवा शुभम चंदेल ने अपनी अद्भुत कला से इलाके का नाम रोशन किया है. शुभम चंदेल ने 4 मिनट 20 सेकेंड के गाने को मात्र 45 सेकेंड में गाकर नेशनल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है.

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भेजा प्रशस्ति पत्र

हमीरपुर के मोरसु सुल्तानी पचांयत के धलौण से संबंध रखने वाले राकेश चंदेल के बेटे शुभम चंदेल ने नेशनल रिकॉर्ड बुक मे अपना नाम दर्ज करवाकर नया इतिहास रच दिया है. नेशनल रिकॉर्ड बुक ने शुभम चंदेल को पांच मार्च, 2019 को प्रशस्ति पत्र भेज कर इसकी पुष्टि की है.

रैपर शुभम चंदेल

आपको बता दें कि बोहिमिया 420 गाना जो कि चार मिनट 20 सेकेंड में गाया गया था, उसे शुभम चंदेल ने मात्र 45 सेकेंड में फास्ट तरीके से गाकर ये नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्तमान में शुभम मेडिकल कॉलेज सुंदरनगर में बीडीएस फर्स्ट ईयर के छात्र हैं. नेशनल रिकॉर्ड बना कर शुभम भारत के सबसे तेज रैपर बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details