हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्थानीय निकाय चुनाव: वॉर्ड नंबर-4 बनी हॉट सीट, यहां से विजेता को मिल सकती शहर की 'सरदारी' - हिमाचल न्यूज

वॉर्ड में बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं यहां पर सियासी समीकरण बेहद ही पेचिदा है. हर प्रत्याशी चुनाव जीतने का दावा कर रहा है. शहर की सियासत में इस वॉर्ड को नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने की पहली सीढ़ी माना जा रहा है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 8, 2021, 2:01 PM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर में शहर की सरकार के लिए सियासी पारा चरम पर है. शहर का वॉर्ड नंबर चार हॉट सीट माना जा रहा है.

शहर की सियासत में इस वॉर्ड को नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने की पहली सीढ़ी माना जा रहा है. शहर के सरदार बनने का रास्ता इसी वॉर्ड से होकर दिग्गजों को तय करना पड़ेगा. यही वजह है कि मुकाबला वॉर्ड तक ही सीमित नहीं है बल्कि लड़ाई शहर की सरदारी की है.

वीडियो

वॉर्ड में बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं यहां पर सियासी समीकरण बेहद ही पेचिदा है. हर प्रत्याशी चुनाव जीतने का दावा कर रहा है. वहीं, प्रत्याशी दीप बजाज शहर के नालों का चैनेलाइजेशन करने की बात कर रह हैं. साथ ही शहर के तमाम विकास कार्यों को करने का वादा कर रहे हैं. प्रत्याशी राकेश हांडा ने कहा कि अगर उन्हें जनादेश मिलता है तो वह करोड़ों के बजट का सही प्रयोग कर हमीरपुर को एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करेंगे.

प्रत्याशी रीटा खन्ना ने कहा कि वो पार्षद रहते हुए लोगों के बीच में रही हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वॉर्ड की जनता उनका समर्थन करेगी. वॉर्ड नंबर- 4 की समस्याओं की बात कि जाए तो यहां के लोग पेयजल पाइपों के जाल, तंग गलियों, नालों की खस्ता हालत से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि प्रत्याशी जीतने के बाद कभी फिल्ड में उतरे ही नहीं.

बता दें कि शुक्रवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. 10 जनवरी को स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. अब देखना होगा कि वॉर्ड नं-4 का ताजा किसके सर सजता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details