हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मासिक शुल्क बढ़ाए जाने पर रेहड़ी धारकों में रोष, उपायुक्त से किराया कम करने की मांग - monthly charges hike

रेहड़ी-फड़ी धारकों का किराया बढ़ाए जाने पर यूनियन में रोष है. किराया कम करने की मांग से जुड़ा एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा गया.

रेहड़ी-फड़ी यूनियन सदस्य जिला उपायुक्त ज्ञापन सौंपने जाते हुए

By

Published : Jul 3, 2019, 10:35 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के बाजार में रेहड़ी-फड़ी धारकों का किराया बढ़ाए जाने पर रेहड़ी-फड़ी यूनियन ने गहरा रोष जताया है. इसे लेकर रेहड़ी-फड़ी धारक व युनियन सदस्य जिला उपायुक्त से बुधवार को मिले. उन्होंने किराया कम करने की मांग से जुड़ा एक ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा है.

ये भी पढ़ेः फर्जी आईडी पर भर्ती देने पहुंचा था युवक, पुलिस ने दबोचा


जानकारी देते हुए रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान ब्रह्म दास ने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर ने रेहड़ी धारकों का मासिक किराया 300 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है. उन्होंने कहा कि किराया बढ़ाने का फैसला नियमों को ताक पर रखकर लिया गया है. किराया टाउन वेंडिंग कमेटी की सिफारिशों के बिना बढ़ाया गया है.

वहीं, किराया बढ़ाने के लिए रेहड़ी-फड़ी धारकों को विशवास में लिया गया है. कई वर्षों से बस स्टैंड के बाहर पक्की दुकानों का किराया नहीं बढ़ा है जबकि रेहड़ी-फड़ी धारकों का किराया बढ़ा दिया गया है. जिसे यूनियन सहन नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेः खबर का असर: हमीरपुर में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन पर सख्त हुए DC हरिकेश मीणा


बीते अप्रैल माह में रेहड़ी मालिकों ने उपायुक्त को सूचित कर किराया कम करने की मांग उठाई गई थी, लेकिन बावजूद इसके जुलाई माह तक किराया कम नहीं किया गया है. अब यूनियन ने कड़े शब्दों में नगर परिषद और जिला प्रशासन को चेताया है कि यदि किराया कम ना किया गया तो वे अंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details