हमीरपुर:सरकार ने सोमवार से सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही दुकानों को खोलने का समय भी बढ़ा दिया है. ऐसे में बाजारों में सोमवार से लोगों की आवाजाही बढ़ गयी है. भीड़ बढ़ने के साथ ही कोरोना नियमों की अवहेलना भी देखने को मिल रही है.
हमीरपुर पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के नियमों की पालना करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है. सोमवार को जिला पुलिस ने सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ एसपी हमीरपुर ने बैठक की. एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार अब बाजारों को खोलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय किया गया है. नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की गई है. इसके अलावा जो भी दिशा निर्देश जिला पुलिस को मुख्यालय की तरफ से आएंगे उनके तहत काम किया जाएगा.