हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साहब! '1 महीने से घर में ही कैद हो चुके हैं, एक पड़ोसी पुलिस में है रसूख से डराता है, पंचायत प्रधान भी देता है धमकी'

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक परिवार पिछले महीने से घर में कैद है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पड़ोसियों ने उनका रास्ता बंद कर दिया. महिला का आरोप है कि एक आरोपी पुलिस विभाग में है जो अपने रसूख से परेशान करता है और झूठा केस लगाने की धमकी भी देता है. पढ़ें पूरी खबर... (Hamirpur News).

Hamirpur News
जंगलरोपा पंचायत के मसयाणा गांव का मामला

By

Published : Jul 20, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 10:31 PM IST

जंगलरोपा पंचायत के मसयाणा गांव का मामला

हमीरपुर:जिला मुख्यालय से महज सात किमी दूर स्थित मसयाणा गांव में नाल्टी हमीरपुर सड़क पर एक परिवार एक माह से घर में कैद है. इस मामले में स्थानीय पंचायत, पुलिस और प्रशासन को शिकायत के बावजूद इस परिवार को सड़क तक पहुंचने का रास्ता तो दूर घर से निकलने को एक इंच जगह तक नहीं मिल पा रही है. पड़ोसियों से विवाद के चलते घर के चारों ओर टीनशैडनुमा बाड़बंदी कर दी गई है. सात से आठ फीट उंची टीन की दीवार घर के चारों तरफ लगाई गई है. जब कहीं भी सुनवाई ना हुई तो मीडिया के समक्ष अपनी समस्या को रखने के लिए महिला कविता देवी को जान जोखिम में डाल कर बाड़ को फांद कर आना पड़ा.

जंगलरोपा पंचायत के मसयाणा गांव में इस परिवार के मकान के इर्द गिर्द की जमीन गांव के ही तीन अन्य भाईयों की मलकियत है. दोनों पक्षों में विवाद होने के चलते उक्त तीनों भाईयों ने पीड़ित परिवार को सड़क तक पहुंचने का रास्ता नहीं दिया है. यही वजह है कि 89 साल की बुजुर्ग के साथ यह परिवार घर में कैद होने को मजबूर है. परिवार खाने पीने की जरूरतों को भी सड़क के समीप रहने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद से पूरा कर रहा है. यह प्रवासी पीड़ित परिवार को खाने पीने की चीजें टीन की दीवार के एक तरफ से फेंक कर देते हैं. 89 साल की बुजुर्ग महिला हार्ट की मरीज हैं. ऐसे में परिवार के लिए समस्या और भी विकट हो गई है. पीड़ित परिवार का कहना कि एक नहीं बल्कि कईं दफा वह पंचायत और पुलिस और प्रशासन के पास शिकायत लेकर जा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि समस्या का समाधान करने की बजाए पंचायत के प्रतिनिधि उनपर दूसरे पक्ष को जमीन देने का दबाव बनाते हैं.

पंचायत भी बनाती है दबाव:पीड़ित महिला कविता का कहना कि उनके घर के चारों ओर पड़ोसियों ने टीन की बाड़बंदी घर के चारों तरफ कर दी गई है. घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमर में भी लगाए गए हैं. उनके पड़ोसी उनको सड़क तक जाने का रास्ता तक नहीं देते हैं. प्रवासी मजदूर उन्हें बाड़ की दूसरी तरफ से जरूरी चीजें देते हैं. उनकी सास हार्ट की मरीज है. महिला का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि कई दफा मौके पर आएं है, लेकिन समस्या का समाधान करने की बजाए दूसरे पक्ष को जमीन देने का दबाव उनपर बनाते हैं. वह ना तो मंदिर जा पा रहे हैं और ना ही अस्पताल.

पड़ोसी घर से नहीं देते निकलने.

ये भी पढ़ें-Himachal Apple: आढ़तियों ने सेब मंडियों में बंद किया काम, बागवान हुए परेशान, सरकार ने कहा: फैसला नहीं होगा वापस, आढ़तियों पर होगी कार्रवाई

'मायके नहीं आ सकती बेटी, बेटे पर झूठा केस लगाने की धमकी':कविता का कहना कि उनकी बेटी की शादी भी हो चुकी है. बाड़बंदी की वजह से बेटी भी उनके पास नहीं आ सकती है. तीन पड़ोसियों में से एक पुलिस में नौकरी करता है और अपने रसूख से परेशान कर रहा है. साल 2012 में उन्होंने मकान बनाया था और सरकार की तरफ अटल आवास योजना के घर के निर्माण के लिए 48 हजार मिला है. पड़ोसी उसके बेटे पर केस लगाने की धमकी देते हैं. इमरजेंसी में सीढ़ी लगाकर वह रिश्तेदारों को को घर में बुलाते हैं तो पड़ोसी उनके साथ गाली गलौच करते हैं.

'प्रवासी मजदूरों को मिलती है धमकी': प्रवासी मजदूर दुर्गा का कहना कि यह परिवार बेहद मुश्किल में है. वह परिवार की मदद के लिए खाने पीने की चीजें बाड़ से दूसरी तरफ फेंक कर पहुंचा देते हैं, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग उनको भी धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि उनके ठेकेदार से भी दूसरे पक्ष के लोग शिकायत करते हैं, लेकिन वह इंसानियत के नाते परिवार को जरूरत की चीजें देती हैं. दूसरे पक्ष के लोग उनपर भी झूठे केस लगाने की धमकी देते हैं.

पड़ोसियों ने की घर की बाड़बंदी.

'घर का रास्ता कानूनन गलत': पंचायत प्रधान जंगलरोपा अश्वनी का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाद काफी पुराना है. बीच में दोनों के बीच विवाद सुलझ गया था और परिवार को सड़क तक जाने का रास्ता भी दिया गया था. अब फिर दोनों परिवारों में विवाद हो गया है. कई दफा मौके पर जाकर रास्ता खुलावाया गया है. घर का रास्ता बंद करना कानूनन गलत है.

नियमों के तहत होगी कार्रवाई:डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा का कहना है कि मामला ध्यान में आते ही एसडीएम नादौन को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. विवाद चाहे किसी भी तरह को हो, लेकिन किसी घर का रास्ता रोकना समाधान नहीं है. मामले में नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

'FIR दर्ज कर ली गई है': एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि महिला थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में महिला ने कहा कि उसके पड़ोसी उन्हें शांति से नहीं रहने देते हैं और लड़ाई झगड़ा करता हैं और उनका घर का रास्ता रोक दिया है. उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 341, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के लोग हो जाएं अलर्ट, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड को लेकर चेतावनी

Last Updated : Jul 20, 2023, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details