हमीरपुर:शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस पर जिला वासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा, एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा और सेना के अधिकारियों ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनके साथ ही शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस के मौके पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. (Hamirpur MLA Pay Tribute to Captain Mridul Sharma) (Martyr Captain Mridul Sharma) (Martyr Captain Mridul Sharma Sacrifice Day)
कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के प्रवक्ता एडवोकेट रोहित शर्मा के साथ अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के परिवार जन भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि आज ही के दिन 1 जनवरी 2004 को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था. उन्होंने मां भारती के रक्षा में शहादत का जाम पिया था. विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के परिवार जनों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.