हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राणा के बयान पर नरेंद्र ठाकुर का पलटवार, बोले- डेढ़ साल पहले प्रदेश को लूटने वाले कर रहे हैं आधारहीन बयानबाजी - narendra Thakur

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि जो लोग 2 बरस पहले प्रदेश को दोनों हाथों से लूट रहे थे, उनकी दाल अब यहां पर गल नहीं रही है. कांग्रेस के जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं, यह उनकी हताशा को जता रहा है, जिस वजह से इस तरह की बयानबाजी अब की जा रही है.

राणा के बयान पर नरेंद्र ठाकुर का पलटवार

By

Published : Jul 27, 2019, 1:25 PM IST

हमीरपुर: सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा के लोक निर्माण डिवीजन पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पलटवार किया है, पिछले दिनों कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने लोक निर्माण विभाग के डिवीजन कार्यालय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने लोक निर्माण विभाग डिवीजन हमीरपुर को भ्रष्टाचार का अड्डा करार दिया था, तो वहीं अब हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि जो लोग 2 बरस पहले प्रदेश को दोनों हाथों से लूट रहे थे, उनकी दाल अब यहां पर गल नहीं रही है. कांग्रेस के जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं, यह उनकी हताशा को जता रहा है, जिस वजह से इस तरह की बयानबाजी अब की जा रही है.

वीडियो

विधायक ने कहा कि ये सरासर झूठ है इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. पिछले डेढ़ साल में जयराम सरकार के नेतृत्व में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग ने सराहनीय कार्य किया है. विधानसभा क्षेत्र के 90 फीसदी सड़कों में नए सिरे से टायरिंग कर ली गई है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह व्यक्ति बीजेपी से ही क्यों नहीं जुड़ा हो. उन्होंने राजेंद्र राणा के आरोपों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.

ये भी पढ़े: मौसम की मार से किसानों को लाखों का नुकसान, टमाटर के ऊंचे दाम से भी नहीं भरे किसानों के घाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details