हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 को हटाने पर वीर भूमि हमीरपुर में जश्न का माहौल, स्थानीय लोगों ने किया फैसले का स्वागत

भारत सरकार द्वारा सोमवार, 05 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर प्रदेश भर में जश्न का माहौल है. हमीरपुर जिला में लोगों ने जहां इस निर्णय का स्वागत किया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगह मिठाइयां बांट कर अपनी खुशी जाहिर की.

अनुच्छेद 370

By

Published : Aug 6, 2019, 10:13 AM IST

हमीरपुर: सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर जिला भर में जश्न मनाया गया. इस ऐतिहासिक फैसले पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस अवसर पर कई क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट कर अपनी खुशी जाहिर की.


सुजानपुर और हमीरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. जिला भर में केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया गया.

वीडियो


इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिमाचल सह प्रांत कार्यवाह चंद्र प्रकाश ने धारा 370 को हटाने पर ऐतिहासिक विजय करार दिया है. हमीरपुर में नागरिक अधिकार मंच हमीरपुर द्वारा आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में डॉ. चंद्रप्रकाश ने कहा आजादी से लेकर अब तक कश्मीर को अखंड रखने में जितने शहीदों ने अपना बलिदान दिया है आज उन्हें श्रद्धांजलि मिली है. इससे पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने मृदुल चौक पर शहीद मृदुल की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर और दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


स्थानीय लोगों ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया. जिला बार संघ ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने पर मिठाइयां बांटकर प्रदेशवासियों को बधाई दी.


इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्यों ने अध्यक्ष रवि राणा की अगुवाई में एक भी रैली निकाली. सुजानपुर शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details