हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस प्रशासन भी नियमों की पालना को लेकर अब सख्त हो गया है. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला के डीएसपी रोहन डोगरा ने नादौन शहर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस को हिदायत दी कि वे कोरोना नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें.
व्यापारिक स्थानों का किया निरीक्षण
डीएसपी हमीरपुर रोहन डोगरा ने बताया कि कुछ दुकानदारों के खिलाफ नियमों की अवहेलना करके दुकान खोलने की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पानी फिर सकता है. इसी मुद्दे को सामने रखते हुए वीरवार को शहर के विभिन्न व्यापारिक स्थानों का निरीक्षण किया गया.
सख्त कार्रवाई की चेतावनी