हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मामले सामने आने पर हमीरपुर जिला की सभी सीमाएं सील, कर्फ्यू में ढील की अवधि स्थगित - कोरोना वायरस

हरिकेश मीणा ने कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों को राधास्वामी नागरिक अस्पताल (आरसीएच) भोटा में स्थित सेकंडरी पृथक सुविधा स्थल में भेजा गया है. उनके यात्रा विवरण सहित संभावित सम्पर्कों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है.

hamirpur district sealed
नोवल कोरोना वायरस

By

Published : Apr 18, 2020, 9:27 AM IST

हमीरपुर : हमीरपुर में दो व्यक्तियों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि के उपरांत आपात उपायों एवं अन्य प्रबंधों की समीक्षा की गई. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला दण्डाधिकारी हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में गत देर रात एक आपात बैठक आयोजित की गई.

हरिकेश मीणा ने कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों को राधास्वामी नागरिक अस्पताल (आरसीएच) भोटा में स्थित सेकंडरी पृथक सुविधा स्थल में भेजा गया है. वहां कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत उनकी स्वास्थ्य देखभाल के सभी प्रबंध किए गए हैं. उनके यात्रा विवरण सहित संभावित सम्पर्कों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है.

हमीरपुर शहर व ग्राम पंचायत जोल सप्पड़ कंटेनमेंट जोन घोषित दो संक्रमित व्यक्तियों के सामने आने के उपरांत कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप पूरे हमीरपुर शहर तथा जोल सप्पड़ पंचायत व इनके आस-पास के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को रोकथाम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) घोषित किया गया है. इसके अतिरिक्त लगभग सात किलोमीटर के क्षेत्र को प्रतिरोधी क्षेत्र (बफर जोन) घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.

कोरोना संक्रमित मामले सामने आने पर हमीरपुर जिला की सभी सीमाएं सील,

हमीरपुर शहर के आस-पास स्थित ग्राम पंचायत सासन, दड़ूही, बजूरी, अणु, बल्ह, बस्सी झनियारा व चौकी जाम्बला तथा जोल सप्पड़ के समीप लगती रैल, बलडूग, रंगस, भूणी कंदरोला पंचायत को इन जोन में रखा गया है. जिला की सभी सीमाएं भी पूर्ण रूप से बंद (सील) कर दी गई हैं. अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-द्वार पर ही की जाएगी और आपात सेवाओं के लिए वे जिला आपदा प्रबंधन प्रधाकिरण के हेल्पलाईन नंबर 1077, 01972-221277, 221377, 221477, 221877 एवं स्वास्थ्य विभाग के टॉल फ्री नंबर 104 पर सम्पर्क कर सकते हैं. पुलिस हेल्पलाईन नंबर 01972-224339 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details