हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उनके गृह जिला हमीरपुर में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है. हमीरपुर के सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने उन्हें मदारी कह डाला है.
हमीरपुर में शनिवार को मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए सवाल के जवाब में बलदेव शर्मा ने कहा कि सुजानपुर में अब यह मदारी नजर नहीं आने वाला है. गौरतलब है कि बलदेव शर्मा इस तरह के बयानों के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वह विधायक राजेंद्र राणा पर इस तरह के कई तंज कस चुके हैं.
दरअसल 2 दिन पहले ही विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जन आशीर्वाद यात्रा को जन आफत यात्रा करा दिया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना के संकट काल में यह यात्रा लोगों के लिए आफत लेकर आएगी और महामारी के दौर में लोग बीमारी की चपेट में आएंगे. अब भाजपा के जिला अध्यक्ष ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास ना तो कोई नीति है और ना ही कोई मुद्दा.
इसके साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने हमीरपुर जिला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में कहा कि यह यात्रा 22 अगस्त को हमीरपुर में पहुंचेगी. पांच विधानसभा क्षेत्रों को ये यात्रा कवर करेगी. हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और ऐतिहासिक गांधी चौक पर एक बड़ी जनसभा भी आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें-फिट इंडिया फ्रीडम रन के समापन पर बोले कारगिल वॉर हीरो खुशाल ठाकुर, फिट रहने के लिए करें व्यायाम