हमीरपुर: पिछले तीन-चार दिन में लगातार बारिश के बाद मौसम खुल गया है. हालांकि बारिश से किसानों की गेंहू की फसल खराब हो गई है, लेकिन अन्य नगदी फसलों के लिए यह बारिश अच्छी मानी जा रही है.
गेहूं की फसल की कटाई लगभग हो चुकी है, ऐसे में गेहूं के फसल के लिए तो बारिश काफी देर से हुई है. इस बारिश के कारण किसानों को कटाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कई किसानों की गेहूं की फसल बारिश से खेतों में भी बर्बाद हुई है, लेकिन आगामी फसलों की बिजाई के लिए यह बारिश राहत का काम करेगी. कृषि प्रसार अधिकारी हमीरपुर अशोक कुमार ने कहा कि गेहूं के लिए यह बारिश लाभकारी नहीं रही है. हालांकि सब्जियों के उत्पादन के लिए यह बारिश राहत भरी है. किसान अगली फसलों की बिजाई कर सकते हैं.