हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू के गृह जिले में राज्यपाल की अधिकारियों के साथ बैठक, बोले: प्रशासन और विभागों के प्रयासों से 99% खुश

हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Governor Shiv Pratap Shukla) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से हमीरपुर में बहुत काम हुआ है.

Governor in Hamirpur
मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला में राज्यपाल ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jun 5, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 5:42 PM IST

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का बयान

हमीरपुर:हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला हमीरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल ने हमीरपुर जिला प्रशासन के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की. राज्यपाल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में प्रशासन और विभाग के विकास योजना के दृष्टिगत किए गए प्रयासों से संतुष्ट नजर आए. बैठक में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न विभागों के द्वारा विकासात्मक योजनाओं को लागू करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा. बैठक के दौरान उन्होंने मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे के निर्माण में पेश आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के भी जिला प्रशासन को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि विकास कार्यों में लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा.

विकास की दृष्टि से यहां बहुत हुआ है काम:राज्यपाल ने कहा कि हमीरपुर जिले भौगोलिक दृष्टि से छोटा जिला है लेकिन इसने विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं. प्रशासन तंत्र का आधार अधिकारी ही होते हैं, जो योजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करते हैं. उन्होंने कहा कि वह पहली बार जिला के दौरे पर आए हैं और विकास की दृष्टि से यहां बहुत काम हुआ है, जो सबके सतत प्रयास से संभव हो पाया है. इसे वीरभूमि भी कहा जाता है और यहां की चर्चा प्रदेश से बाहर भी होती है. शिक्षा, सड़क, जलापूर्ति इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं.

13,000 से अधिक लोगों ने उठाया मुख्यमंत्री हिम केयर योजना का लाभ:मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के अंतर्गत पिछले वित्त वर्ष में जिले के 13746 हजार लोगों के मुफ्त इलाज पर 16. 36 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के 3568 लाभार्थियों पर 2.83 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वित्त वर्ष के दौरान मनरेगा के तहत विभिन्न विकास कार्यों पर कुल 69 करोड़ रुपये खर्च किए गए. वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से जिले में 628 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया. 248 ग्राम पंचायत के खुला शौच मुक्त घोषितस्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले की सभी 248 ग्राम पंचायतें खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका हैं और अब इन पंचायतों में ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के कार्य भी तेजी से करवाए जा रहे हैं.

बता दें, जिले में 250 से अधिक आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है. जल जीवन मिशन के तहत हमीरपुर जिले में लगभग 99 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल किया जा चुका है. राज्यपाल ने उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम की पीठ थपथपाई तथा कहा कि श्रेष्ठता का स्तर बनाये रखना ज्यादा चुनौतिपूर्ण है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि विकास की यह रफ्तार बनी रहनी चाहिए ताकि यह जिला देश में विकास की मिसाल बनकर उभरे.

ये भी पढ़े:रेड क्रॉस लोगों को देगा फिजियोथेरेपी की सुविधा, राज्यपाल ने शिमला में किया उद्घाटन

Last Updated : Jun 5, 2023, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details