हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अप्रैल महीने मे एपीएल श्रेणी के कार्ड धारकों को मिलने वाले चावल और आटे के कोटे में प्रदेश सरकार ने 500 ग्राम की कमी कर दी है. इससे पहले इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 6 किलो चावल और 12 किलो 500 ग्राम आटा मिलता था.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार राशन कोटे को बढ़ाने के बजाय घटाने का काम कर रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेशभर में ऐसे लाखों गरीब परिवार हैं जिन्हें गत वर्ष सरकार के आदेशों के बाद पंचायतों को बीपीएल की श्रेणी से हटा दिया गया है.