हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने जला दी घर के आंगन में रखी बाइक...दीवार पर लिखी धमकी - बाइक को जला डाला

उपमंडल बड़सर की ग्राम पचांयत मोरसु सुल्तानी के सिद्धपुर गांव में शरारती तत्वों ने मंगलवार देर रात एक बाइक जला डाली. घटना के पीड़ित प्रवीण कुमार पुत्र रोशन लाल ने पड़ोसी के घर के आंगन में अपनी बाइक खड़ी की थी. रात के समय शरारती तत्व बाइक को पड़ोसी के घर के आंगन से उठाकर ले गए. बाद में पास के मक्की के खेतों में बाइक को जला डाला.

crime news hamirpur
crime news hamirpur

By

Published : Aug 19, 2020, 10:25 PM IST

हमीरपुर/बड़सर: उपमंडल बड़सर की ग्राम पचांयत मोरसु सुल्तानी के सिद्धपुर गांव में शरारती तत्वों ने मंगलवार देर रात एक बाइक जला डाली. घटना के पीड़ित प्रवीण कुमार पुत्र रोशन लाल ने पड़ोसी के घर के आंगन में अपनी बाइक खड़ी की थी. रात के समय शरारती तत्व बाइक को पड़ोसी के घर के आंगन से उठाकर ले गए. बाद में पास के मक्की के खेतों में बाइक को जला डाला.

इतना ही नहीं बाइक मालिक को शरारती तत्वों ने पड़ोसी की दीवार पर चेतवानी भी लिखी. जिसमें कहा कि जब तक हमारे तीस हजार रुपये नहीं देगा, ट्रैक्टर नहीं देंगे. वहीं, इस घटना का पड़ोंसियों को सुबह पता चला, जब उन्होंने मक्की की खेतों के पास बाइक को जला हुआ देखा.

पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत भोटा पुलिस को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. हमीरपुर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची, पर कोई भी सुराग हाथ में नहीं लगा. इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है. भोटा पुलिस चौकी के प्रभारी अजैब सिहं का कहना है कि मामला दर्ज कर अगामी कारवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें: हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details