भोरंज:हमीरपुर के उप मंडल भोरंज में लघु सचिवालय में हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती और 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम राकेश शर्मा ने की.
इस दौरान मतदाता जागरुकता से सम्बंधित पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाओं ने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ ली. एसडीएम ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया और मतदान करने की शपथ दिलाई.
50 साल बेमिसाल
एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने कहा कि पूरा हिमाचल पूर्ण राजयत्व की स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है. हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ. 25 जनवरी 1971 से 25 जनवरी 2021 तक विकास की स्वर्णिम गाथाएं लिखीं गई. इस मौके पर शिमला रिज में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को भी बड़ी एलसीडी पर दिखाया गया.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रखे विचार