धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणाम के बाद अब साल 2020 बारहवीं के रिजल्ट में भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखा है. इस साल घोषित दसवीं के रिजल्ट की मेरिट के टॉप टेन में कुल 37 छात्रों ने जगह बनाई, जिनमें 23 लड़कियां और 14 लड़के शामिल थे.
जबकि बारहवीं के रिजल्ट में 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, जिनमें 65 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं. बीते साल बारहवीं की परीक्षा के लिए 45784 छात्राएं बैठी थी, जिनमें से 30574 पास हुई थी.
पिछले साल बारहवीं की मेरिट में 58 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी, जिनमें भी 43 लड़कियां शामिल थी और 15 ही लड़के मेरिट में जगह बना सके थे. इस साल जमा बारहवीं की परीक्षा देने वाली छात्राओं की संख्या 42898 है, जिनमें से 34215 पास हुई हैं. दसवीं के परीक्षा परिणाम की बात की जाए तो 50094 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 35811 छात्राएं पास हुई. पिछले साल दसवीं की परीक्षा में 53388 लड़कियां बैठी थी, जिनमें से 34348 पास हुई थी और मेरिट में 39 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी, जिनमें 28 लड़कियां और 11 लड़के शामिल थे.