हमीरपुर: वैश्विक महामारी के दौर में अब जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं. इस कड़ी में हमीरपुर जिला में अब तो मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सामान्य OPD शुरू कर दी गई है, ताकि लोग यहां पर आकर उपचार करवा सकें. इससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है.
लगभग डेढ़ महीने से लोग घरों में रहकर परेशानियों का सामना कर रहे थे. लोगों ने अब यह भी समझना शुरू कर दिया है कि कोरोना के इस काल में अब इस बीमारी के साथ है जीना होगा. आपको बता दें कि इसका उदाहरण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की फ्लू ओपीडी और सामान्य रोगियों की ओपीडी बाहर वीरवार को देखने को मिला. यहां पर पहुंचने वाला हर व्यक्ति सामाजिक दूरी के नियम का पालन करता हुआ दिखा.
मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉक्टर अनिल वर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बीमारी से बचाव के लिए दूरी है और इसका प्रबंध मेडिकल कॉलेज में किया गया है. आपको बता दें कि दिनचर्या की दृष्टि से हालात सामान्य होने लगे हैं.
छोटे-मोटे काम धंधे शुरू हो चुके हैं ऐसे में बाजारों में लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है मरीज भी लगातार पहुंच रहे हैं, लेकिन अब राहत की बात यह है कि लोग धीरे-धीरे समझने लग गए हैं की दिनचर्या में अब सामाजिक दूरी को अपनाना ही होगा और मास्क लगाना भी जरूरी है. मेडिकल कॉलेज के हर वार्ड और ओपीडी के बाहर भी ऐसा ही देखने को मिला.
ये भी पढ़ें-कांगड़ा में अब एक 24 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव, 9 दिन में 12 मामले आये सामने