हमीरपुर: गसोता महादेव मंदिर परिसर को पर्यटन के साथ जल क्रीड़ा की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. यहां पर राज्य स्तरीय जल क्रीड़ा गतिविधियां आयोजित हो सकें इस दृष्टि से स्विमिंग पुल समेत अन्य सुविधाएं जुटाई जाएंगी.
हमीरपुर जिला के डीसी रहे हरिकेश मीणा का ये ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे अब नई डीसी देबश्वेता बनिक पूरा करने में जुटी हैं. उपायुक्त ने बातया कि यहां पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा. स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां पर कुछ कार्य किया गया है.
जिला प्रशासन ने जो योजना बनाई थी उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा. स्विमिंग पूल के साथ ही यहां पर पर्यटन की दृष्टि से भी कार्य किया जाएगा ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में पर्यटन की दृष्टि से कोई भी क्षेत्र विकसित नहीं है.
बता दें कि हमीरपुर जिला के डीसी रहे आईएएस अधिकारी हरिकेश मीणा ने गसोता महादेव मंदिर परिसर और तालाब को विकसित करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की थी. उसके बाद अब जिला प्रशासन और उनके बाद जिला की कमान संभालने वाली देव श्वेता बनिक ने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए योजना बनाई है ताकि इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके. इससे क्षेत्र में पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने का उद्देश्य है.