हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटी अणु कलां पंचायत में 10 दिनों से कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ी नहीं आ रही. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समस्या को लेकर ग्रामीणों ने भारतीय जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह मनकोटिया के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमे कहा गया अणु कलां पंचायत को सांसद ग्राम आदर्श योजना के तहत गोद भी लिया गया. उसके बावजूद यहां लापरवाही बरती जा रही है.
भारतीय जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह मनकोटिया ने बताया जिले की लगभग हर पंचायत में यह समस्या सामने आ रही है. हमीरपुर शहर से कूड़ेदान हटा दिए गए ,जबकि पंचायत में जो गाड़ी कूड़ा एकत्र करने के लिए आती थी, वह भी पिछले कई दिनों से नहीं आ रही है. पंचायत स्तर पर कूड़ा डिस्पोज करने की कोई व्यवस्था नहीं है. एसडीएम को इस बारे में ज्ञापन सौंपा गया , ताकि समस्या का समाधान निकल सके.
गोद ली गई अणु कलां पंचायत में 10 दिन से नहीं उठा कचरा, हमीरपुर SDM को सौंपा ज्ञापन - सांसद ग्राम आदर्श योजना
हमीरपुर की सांसद ग्राम आदर्श योजना में गोद ली गई अणु कलां पंचायत में 10 दिनों से कचरा नहीं उठने के कारण लोग परेशान हैं. इसको लेकर आज उन्होंने भारतीय जनवादी नौजवान सभा के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. एसडीएम ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वसन दिया.
णु कलां पंचायत