हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होंगे सरकारी स्कूलों के होनहार, इस मुहिम के तहत मिलेगी फ्री कोचिंग - government school

जिला प्रशासन की मुहिम कायाकल्प की गुरुवार को शुरुआत कर दी गई. योजना के तहत बच्चों के चयन के लिए जिला के 1010 छात्रों ने परीक्षा दी. जिला में सात क्लस्टर में निशुल्क कोचिंग सुविधा को आरंभ किया गया. योजना के तहत हमीरपुर जिला की विज्ञान संकाय की सभी 75 राजकीय पाठशालाओं के 11वीं और 12वीं के छात्रों को समर क्लासिस के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एक मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 27, 2019, 7:41 PM IST

हमीरपुर: सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने को शुरू की गई जिला प्रशासन की मुहिम कायाकल्प की गुरुवार को शुरुआत कर दी गई है. योजना के तहत बच्चों के चयन के लिए1010 छात्रों ने परीक्षा दी.

डिजाइन फोटो.

बता दें कि सात क्लस्टर में निशुल्क कोचिंग सुविधा को आरंभ किया गया. इस पहल के जरिए जिला प्रशासन ने सरकारी स्कूल में पढ़ रहे प्रतिस्पर्धात्मक छात्र-छात्राओं के कौशल को निखारने का लक्ष्य रखा है. इसमें हमीरपुर जिला की विज्ञान संकाय की सभी 75 राजकीय पाठशालाओं के 11वीं और 12वीं के छात्रों को समर क्लासिस के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एक मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है.

वीडियो.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि योजना के तहत शिक्षा खंड स्तर पर सात क्लस्टर स्थापित किए गए हैं. हमीरपुर खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) हमीरपुर, सुजानपुर में राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला(छात्र) सुजानपुर, बड़सर खंड के लिए राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी और बणी, नादौन में राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला(छात्र) नादौन व कांगू, भोरंज में जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी और गलोड़ खंड के लिए भी राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला कांगू में 27 जून, 2019 से एक माह तक समर क्लासिस लगाई जा रही हैं.

बता दें कि उपायुक्त ने गुरुवार को खुद हमीरपुर, नादौन और कांगू में पहुंचकर छात्रों का मार्गदर्शन किया और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि समर क्लासिस के लिए छात्रों में काफी उत्साह है और अभी तक जमा एक कक्षा के लिए 706 जबकि जमा दो कक्षा के लिए 713 आवेदन शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए हैं. इनमें से लगभग 1010 छात्र-छात्राएं गुरुवार को इन केंद्रों पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details