हमीरपुर:गलत शपथ पत्र के मामले में विवादों में घिरे नादौन के कांग्रेसी विधायक का सुखविंदर सिंह सुक्खू पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक का विजय अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि सुक्खूतो झूठ बोलते ही हैं लेकिन अब कागजों में झूठ बोलना शुरू कर दिया है.
'विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू को झूठ बोलने की आदत'
एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री का कहना है कि इस मामले में एसपी और डीएसपी पहले भी जांच कर चुके हैं और अब कोर्ट के आदेशों पर थाना में केस भी दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू को झूठ बोलने की आदत तो है, लेकिन अब उन्होंने कागजों में भी झूठ बोलना शुरू कर दिया है. भाजपा द्वारा कराए गए कार्यों को वह अपना गिनाते हैं. कागजों में अब उनका झूठ पकड़ा गया है. ऐसे में उन्हें अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.