हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को नशामुक्त बनाने के लिए पूर्व CM धूमल ने कही ये बात, बोले- सख्त कानून नाकाफी - प्रशिक्षण शिविर

नशों की मार से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की जवानी को तबाह होने से बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बड़ी बात कही है. पूर्व सीएम का मानना है कि सिर्फ सख्त कानून बनाने से कुछ नहीं होगा. सरकार को समाज को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने होंगे

प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम

By

Published : Oct 21, 2019, 11:42 PM IST

हमीरपुर: घातक और जानलेवा नशों की मार से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की जवानी को तबाह होने से बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बड़ी बात कही है. पूर्व सीएम का मानना है कि सिर्फ सख्त कानून बनाने से कुछ नहीं होगा.

सरकार को समाज को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने होंगे, जिसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. धूमल ने सोमवार को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट के समापन समारोह में ये बात कही. इस मौके पर उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों नशे में धुत्त हुई दो लड़कियों के वायरल वीडियो के सवाल पर कहा कि सजा तो सख्ती के साथ दी जानी चाहिए.

वीडियो

पूर्व सीएम ने कहा कि स्कूली बच्चों को खेल गतिविधियों में लगाकर कुसंगति से दूर रखा जा सकता है. वहीं, सीएम ने कहा कि पुलिस के सहयोग के बिना समाज से नशे को समाज से दूर नहीं किया जा सकता, जिसके लिए पुलिस को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details