हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: पूर्व सीएम धूमल ने की लोगों से अपील, बीमारी से नफरत करें बीमार से नहीं - हिमाचल में कोरोना के मरीज

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बीमारी से नफरत करो, लेकिन बीमार से नहीं. उन्होंने यह बात समीरपुर में कोरोना वॉरियर्स के लिए जाने वाले सामान को हरी झंडी दिखाने के दौरान कही.

Former CM Dhumal said hate the disease and not the sick
प्रेम कुमार धूमल

By

Published : May 23, 2020, 5:05 PM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को समीरपुर से जरूरतमंद लोगों एवं कोरोना वॉरियर्स के लिए कोरोना सामग्री की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से वितरित होने वाली सामग्री में जरूरतमन्द लोगों के लिए हैंड सेनिटाइजर, मास्क कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स के लिए एन-95 मास्क, हैंड ग्लव्स, इंफ्रारेड थर्मामीटर व पीपीई किट मुहैया कराई गई है.

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों के लिए, जब से कोरोना बीमारी फैली है, तब से अलग अलग बार कोरोना से बचने के लिए सामग्री भेजी है. पहले भी ऐसी सामग्री वितरित की जा चुकी है. इस बार की खेप में भी बहुत सामग्री बांटी जाएगी. प्रयास संस्था इस काम को देख रही है. हमारे कार्यकर्ता भी इसमें अपना सहयोग प्रदान करेंगे.

वीडियो

मास्क लगाकर निकलें घर से बाहर- धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकलें तब चेहरे पर मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन कर अपने शरीर का तापमान को देखते रहें. उन्होंने कहा कि इन तरीकों को अपनाकर हम इस बीमारी से बच सकते हैं.

पीड़ित से नफरत नहीं

प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना बीमारी से नफरत करें, इसके खिलाफ लड़ें, लेकिन कोरोना पीड़ित व्यक्ति से नहीं. सब मिलकर प्रयास करें, इस बीमारी को फैलने से रोकें और दूसरे लोगों को भी इस बीमारी से बचने के बारे में जानकारियां देते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन आवश्यक है. भारत को इस बीमारी से लड़ने में प्रदेश के हिस्से का योगदान दें. सब मिल कर कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त कर भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी मदद प्रदान करें.

ये भी पढ़ें:कोरोना ने किया मनाली में चेरी व स्ट्रॉबेरी का रंग फीका, लॉकडाउन से मुश्किल में बागवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details