हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को समीरपुर से जरूरतमंद लोगों एवं कोरोना वॉरियर्स के लिए कोरोना सामग्री की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से वितरित होने वाली सामग्री में जरूरतमन्द लोगों के लिए हैंड सेनिटाइजर, मास्क कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स के लिए एन-95 मास्क, हैंड ग्लव्स, इंफ्रारेड थर्मामीटर व पीपीई किट मुहैया कराई गई है.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों के लिए, जब से कोरोना बीमारी फैली है, तब से अलग अलग बार कोरोना से बचने के लिए सामग्री भेजी है. पहले भी ऐसी सामग्री वितरित की जा चुकी है. इस बार की खेप में भी बहुत सामग्री बांटी जाएगी. प्रयास संस्था इस काम को देख रही है. हमारे कार्यकर्ता भी इसमें अपना सहयोग प्रदान करेंगे.
मास्क लगाकर निकलें घर से बाहर- धूमल