सुजानपुरःकोविड-19 की दूसरी लहर के कारण पैदा हुए संकट से आज पूरा देश जूझ रहा है. दूसरी लहर में कोरोना वायरस ने बहुत तीव्रता से संक्रमण फैलाया है और यह संक्रमण घातक भी साबित हुआ है और ना केवल भारतवर्ष अपितु विश्व के कई देशों में पिछले माह से ही कोरोना महामारी ने भयानक रूप दिखाया है. इस महामारी के कारण विश्व भर में अत्यधिक मानवीय क्षति पहुंची है.
हालांकि कुछ देशों ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाकर इससे होने वाले नुकसान को कम करने में सफलता पाई है. हमारा देश भी कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़कर कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर काबू पा लेगा. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार का सहयोग करने के लिए आम जनता से आह्वान करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है.
बढ़ते कोरोना के मामलों पर धूमल ने व्यक्त की चिंता
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश और प्रदेश में हाल ही के दिनों में कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सभी सरकारें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही हैं, लेकिन हम सब लोगों का भी इस महामारी को रोकने में बड़ा हाथ हो सकता है.