हमीरपुर: हमीरपुर जिले में खैर काटते हुए तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा. परिक्षेत्र अधिकारी नादौन राजीव सूद ने बताया कि आरोपियों से 1 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. तीनों वन भूमि से अवैध रूप से खैर के पेड़ काट रहे थे. वन विभाग हमीरपुर की टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से खैर के पेड़ काटे जा रहे हैं. जिस पर वन विभाग ने एक्शन लेते हुए फॉरेस्ट एरिया में दबिश दी, जिस दौरान खैर के पेड़ काटे जा रहे थे. टीम ने त्वरित प्रभाव वे काटी गई खैर की लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद वन विभाग ने तीनों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 28 हजार रुपए जुर्माना वसूला.
आरोपियों से 1 लाख 28 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है. तीनों वन भूमि से खैर के पेड़ अवैध रूप से काट रहे थे. खैर की लकड़ी वन विभाग हमरीपुर के कब्जे में ही है. लकड़ी काटने वाले झनियारी और बड़सर क्षेत्र से संबंध रखने वाले हैं. गैर कानूनी ढंग से खैर के पेड़ों का कटान किया जा रहा था. - राजीव सूद, परिक्षेत्र अधिकारी नादौन, वन विभाग हमीरपुर