हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में बिना लाइसेंस और परमिट के चल रही दुकानदारी, विभागीय जांच में खुलासा - Food safety officer inspected shops

जिला में बिना लाइसेंस और परमिट के ही दुकानदार व्यवसाय कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधुबाला के औचक निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है.

Food safety officer inspected shops in Hamirpur
द्य सुरक्षा अधिकारी ने हमीरपुर बाजार में दुकानों का निरीक्षण किया

By

Published : Dec 2, 2019, 9:25 PM IST

हमीरपुर: जिला में बिना लाइसेंस और परमिट के ही दुकानदार व्यवसाय कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधुबाला के औचक निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है.

सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधुबाला ने हमीरपुर बाजार में खाद्य विक्रेताओं की दुकानों का जाकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हमीरपुर बाजार में खाद्य विक्रेताओं द्वारा बेचे जाने वाली खाद्य सामग्री में कई त्रुटियों का निरीक्षण किया.

वीडियो रिपोर्ट.

मिली जानकारी के अनुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने हमीरपुर बाजार में 25 के करीब दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें दो दुकानदार बिना लाइसैंस व परमिट के दुकानदारी कर रहे थे. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उक्त दोनों दुकानदारों का स्पॉट मेमो बनाकर उन्हें जल्द से जल्द लाइसैंस बनाने की हिदायत दी.

निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भोटा चौक, बस स्टैंड और नादौन चौक में दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकान में सफाई व्यवस्था, खाद्य सामग्री, किचन की दशा और अन्य चीजों का निरीक्षण किया.

वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक अभियंता अरूण चौहान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 25 दुकानों के निरीक्षण के दौरान 2 दुकानदारों को बिना लाइसैंस परमिट के पाया. उनके स्पॉट मेमो बना दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर उक्त दुकानदारों ने जल्द ही लाइसैंस के लिए आवेदन नहीं दिया तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में भैंसों को ले जा रहे थे सहारनपुर, पुलिस ने 6 पशुओं को बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details