हमीरपुरः जिला में कर्फ्यू के दूसरे दिन सुबह सात से दस बजे के बीच में सामान खरीदने के लिए दी गई रियायत पर लोगों ने जमकर खरीददारी की है. सुबह सात बजे जैसे ही करियाना, सब्जी की दुकानें खुली तो लोगों ने दुकानों पर पहुंच कर सामान खरीदा है. हालांकि दुकानों में भी करोना वायरस से बचाव को लेकर एक मीटर की दूरी बनाने के पोस्टर चस्पाकर लोगों को जागरूक किया गया.
3 घंटे की रियायत में लोगों ने जमकर की खरीदारी, इन बातों का रखा जा रहा विशेष ध्यान - हमीरपुर में कर्फ्यू
जिला हमीरपुर में कर्फ्यू के दूसरे दिन सुबह सात से दस बजे के बीच में सामान खरीदने के लिए दी गई रियायत पर लोगों ने जमकर खरीददारी की है. सुबह सात बजे जैसे ही करियाना, सब्जी की दुकानें खुली तो लोगों ने दुकानों पर पहुंच कर सामान खरीदा है.
स्थानीय निवासी अनिल मनकोटिया ने लोगों को कर्फ्यू में समय देने पर जिला प्रशासन का आभार जताया और कहा कि प्रशासन को चाहिए कि मेडिकल सुविधा भी पूरी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमीरपुर में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्हें करोना के बारे में जानकारी नहीं है उन्हें भी जागरूक करने के लिए वार्डों में जाकर समझाना चाहिए.
कर्फ्यू के पहले दिन प्रशासन की ओर से जरूरी सामान आसानी से मिलने पर लोगों ने भी खुशी जाहिर की है और करोना वायरस को भगाने के लिए सहयोग देने की बात कही है. वहीं, हमीरपुर बाजार में निर्धारित दस बजने के तुरंत बाद ही दुकानदारों ने कर्फ्यू का पालन करते हुए समय पर अपनी दुकानें बंद की.
पढ़ेंःमनमाने दाम पर सामान बेचने पर कार्रवाई, विभाग ने जब्त की 605 किलोग्राम फल व सब्जी