हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 घंटे की रियायत में लोगों ने जमकर की खरीदारी, इन बातों का रखा जा रहा विशेष ध्यान - हमीरपुर में कर्फ्यू

जिला हमीरपुर में कर्फ्यू के दूसरे दिन सुबह सात से दस बजे के बीच में सामान खरीदने के लिए दी गई रियायत पर लोगों ने जमकर खरीददारी की है. सुबह सात बजे जैसे ही करियाना, सब्जी की दुकानें खुली तो लोगों ने दुकानों पर पहुंच कर सामान खरीदा है.

first day of lockdown in hamirpur
हमीरपुर में लॉकडाउन का पहला दिन

By

Published : Mar 25, 2020, 8:10 PM IST

हमीरपुरः जिला में कर्फ्यू के दूसरे दिन सुबह सात से दस बजे के बीच में सामान खरीदने के लिए दी गई रियायत पर लोगों ने जमकर खरीददारी की है. सुबह सात बजे जैसे ही करियाना, सब्जी की दुकानें खुली तो लोगों ने दुकानों पर पहुंच कर सामान खरीदा है. हालांकि दुकानों में भी करोना वायरस से बचाव को लेकर एक मीटर की दूरी बनाने के पोस्टर चस्पाकर लोगों को जागरूक किया गया.

स्थानीय निवासी अनिल मनकोटिया ने लोगों को कर्फ्यू में समय देने पर जिला प्रशासन का आभार जताया और कहा कि प्रशासन को चाहिए कि मेडिकल सुविधा भी पूरी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमीरपुर में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्हें करोना के बारे में जानकारी नहीं है उन्हें भी जागरूक करने के लिए वार्डों में जाकर समझाना चाहिए.

वीडियो

कर्फ्यू के पहले दिन प्रशासन की ओर से जरूरी सामान आसानी से मिलने पर लोगों ने भी खुशी जाहिर की है और करोना वायरस को भगाने के लिए सहयोग देने की बात कही है. वहीं, हमीरपुर बाजार में निर्धारित दस बजने के तुरंत बाद ही दुकानदारों ने कर्फ्यू का पालन करते हुए समय पर अपनी दुकानें बंद की.
पढ़ेंःमनमाने दाम पर सामान बेचने पर कार्रवाई, विभाग ने जब्त की 605 किलोग्राम फल व सब्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details