हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालटी स्कूल के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, टला बड़ा हादसा - जिला इंचार्ज दमकल विभाग रतन शर्मा

हमीपुर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला नालटी के एक स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई है. गनीमत रही कि इस अग्निकांड में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. आग से स्कूल की एक लाख से अधिक संपत्ति को जल कर राख हो गई है.

नालटी स्कूल के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Nov 23, 2019, 2:52 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला नालटी के एक स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का सामान राख हो गया. जानकारी के मुताबिक स्कूल में छुट्टी होने के बाद यह अग्निकांड हुआ.

इस आग की घटना में स्कूल का रिकॉर्ड राख होने से बच गया. जबकि, कमरे में रखा अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया. बता दें कि स्थानीय लोगों ने स्कूल के कमरे से धुआं उठता देख इस बारे में स्थानीय शिक्षक नरेश शर्मा को सूचना दी. नरेश शर्मा एक अन्य शिक्षक के साथ स्कूल में पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में जुट गए.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, स्कूल के क्लर्क ने दकमल विभाग को घटना की सूचना दी. दमकल विभाग हमीरपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन आग से स्कूल की करीब एक लाख से ज्यादा की संपत्ति को नुकसान हुआ है.

अध्यापक नरेश शर्मा ने बताया कि इस कमरे में पाठशाला का रिकॉर्ड और स्टोर का सामान रखा था. पाठशाला का रिकॉर्ड तो बच गया, लेकिन स्कूल की खेल सामग्री सहित अन्य संपत्ति जलकर राख हो गई.

इस बारे में जिला इंचार्ज दमकल विभाग रतन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस अग्निकांड में स्कूल की लगभग एक लाख से ज्यादा की संपत्ति को नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़े: ऊना में पांव पसारता चिट्टे का कारोबार, पुलिस ने 11 माह में पकड़े चिट्टे के 48 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details