हमीरपुर: कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए हमीरपुर जिला के वीर सपूत रोहिन ठाकुर के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. वह उनका इकलौता बेटा था, लेकिन अगर एक और बेटा होता तो देश की सेवा के लिए उसको भी सेना में भर्ती करवाते.
वीर सपूत की शहादत के बाद गांव में मातम का माहौल है और पाकिस्तान के प्रति लोगों में खासा आक्रोश है. बता दें कि शहीद रोहिन ठाकुर हमीरपुर जिला की ग्लोड़ खास पंचायत के रहने वाले थे, वह अप्रैल 2016 में सेना में भर्ती हुए थे, वहीं फरवरी महीने में वह घर पर छुट्टी आए थे.
रोहिन ठाकुर के पिता बलवीर का कहना है कि उनके बेटे का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था. उन्हें गर्व है कि वह देश के काम आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनका एक और बेटा होता तो उसे भी वह सेना में देश की सेवा के लिए भेज देते.