हमीरपुर:फसल कटाई में जुटे किसानों पर बारिश आफत बनकर बरसी. जहां एक तरफ लॉकडाउन की मार किसान झेल रहे हैं. वहीं, वहीं दूसरी तरफ कटाई हो चुकी फसल बारिश में खराह हो रही है. शनिवार देर रात बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो रविवार दोपहर तक जारी रहा. कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही. गेहूं कटाई के लिए मजदूरों की कमी का सामना भी किसानों को करना पड़ रहा है.
बुजुर्ग किसान बनारसी दास ने बताया कि बारिश के कारण फसल कटाई भी नहीं हो पाई. किसान धनीराम का कहना है कि लॉकडाउन से तो कुछ राहत मिल गई थी, लेकिन बारिश से फसल बर्बाद हो रही है, उन्होंने कहा कि कृषि विभाग और राजस्व विभाग को किसानों के नुकसान का आकलन करना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके.
किसानों ने कटाई शुरू कर दी है, लेकिन थ्रेशिंग नहीं हो पाई. किसानों ने तरपाल आदि से फसलों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बारिश लगातार होने से नुकसान ज्यादा हो गया.