हमीरपुर: इन दिनों आई फ्लू के मामले हमीरपुर जिले में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले दिनों एनआईटी हमीरपुर से 500 मामले सामने आए थे. वहीं, आज जिले में 300 नए आई फ्लू के मामले सामने आए हैं. जिसे संक्रमितों का आकड़ा हजार के पार जा चुका है. एनआईटी हमीरपुर में ही 700 के करीब स्टूडेंट और स्टाफ मेंबर आई फ्लू की चपेट में आ चुके हैं. जिले के बड़सर स्वास्थ्य खंड में शनिवार को सबसे अधिक 94 मामले सामने आए. जबकि एनआईटी हमीरपुर में 64 नए केस सामने आए है.
उम्र के हिसाब से मरीजों को दवाई: पिछले एक सप्ताह से जिले में मामलों की तादात बढ़ती जा रही है. लोगों को आई फ्लू से बचाव और जागरूक करने के लिए टीमें शैक्षिणक संस्थानों और ग्रामीणों क्षेत्रों में भेजी जा रही है. जिले में जिन क्षेत्रों में आई फ्लू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम जागरुकता कैंप लगा रही है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा ने कहा आई फ्लू के मरीज को उम्र के हिसाब से दवाई दी जाती है. बीमारी की चपेट में आने पर डॉक्टर की राय लेकर ही दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए. आई फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है.
किस स्वास्थ्य खंड में कितने मामले:स्वास्थ्य खंड बड़सर में 94, भोरंज 29, गलोड़ 19, नादौन 45, सुजानपुर 54 और टौणीदेवी में 42 नए मामले शनिवार को रिपोर्ट हुए है. जबकि एनआईटी हमीरपुर में 64 नए केस सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रिपोर्ट हुए मामलों की जानकारी अभी तक अपडेट नहीं की गई है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की ओपीडी में हर दिन दर्जनों मरीज पहुंच रहे है. ग्रामीण क्षेत्र में सैंकड़ों आई फ्लू से पीड़ित है, लेकिन अस्पतालों में रिपोर्ट नहीं हो रहे है.