हमीरपुर:देश के साथ साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच सरकार कोरोना संकट काल में प्रभावित और बेरोजगार हुए लोगों के लिए विशेष योजना तैयार कर रही है.कोरोना महामारी के कारण नौकरी खो चुके हिमाचल के युवाओं के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहत की खबर दी है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट काल में नौकरी खो चुके हिमाचल के युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार प्रयास करेगी. इसके लिए सभी जिला के उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ इन युवाओं को दिया जाएगा जो अपनी नौकरी कोरोना महामारी के कारण खो चुके हैं.
प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को दिए गए निर्देशों के मुताबिक इन युवाओं की योग्यता के आंकड़े तैयार किए जाएंगे. जिससे इन युवाओं को योग्यता के अनुसार केंद्र की योजनाओं के तहत स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया करवाया जा सके.