हमीरपुर: जिला के भोटा क्षेत्र के तहत बाइक चालक ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अमन मोटरसाइकिल पर भोटा से हमीरपुर जा रहा था. इसी दौरान बस से उतरकर अपने घर की तरफ जा रही महिला प्रकाशो देवी सड़क से गुजर रही थी. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई.
इस हादसे में राहगीर महिला और बाइक सवार दोनों गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा लाया गया, जहां से दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है.