हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के ग्राम पंचायत समीरपुर के संगरोह गांव में घर की छत से गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संतुलन बिगड़ने से घर की छत से आंगन में गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर हालत में मेडीकल कॉलेज हमीरपुर में भर्ती कराया गया.
भोरंज में घर की छत से गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव - मौत
भोरंज उपमंडल के ग्राम पंचायत समीरपुर के संगरोह गांव में घर की छत से गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला की उम्र 75 साल बताई जा रही है. इस मामले पर चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि छत के ऊपर रेलिंग न होने के कारण महिला नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान महिला की मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मौत हो गई.
पुलिस ने शव कापोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.