हमीरपुर: जिला हमीरपुर में विद्यार्थियों एवं कलाकारों को एक मंच प्रदान करने के लिए ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा. एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में मुख्यालय पर एक बड़ा मल्टीपर्पस हॉल बनाया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए गतिविधियां आयोजित करने की सुविधा तथा कलाकारों के लिए एक ऑडिटोरियम का प्रबंध भी होगा. मंगलवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह बयान दिया है.
हमीरपुर में कालाकारों के लिए ऑडिटोरियम और मल्टीपर्पस हॉल
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एजुकेशन हब हमीरपुर में शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में भाजपा सरकार ने पूर्व में भी अभूतपूर्व प्रयास किए हैं. आगे भी इस दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक ऑडिटोरियम और मल्टीपर्पस हॉल भी हमीरपुर जिला में बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पदम श्री सम्मान-2021 के लिए चयनित करतार सिंह सौंखले को बधाई दी.
हमीरपुर में कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर. 'करतार सिंह ने बढ़ाया प्रदेश का मान'
एनआईटी हमीरपुर से वरिष्ठ फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत्त करतार सिंह नादौन तहसील के नौहंगी गांव के निवासी हैं और बांस की कलाकृत्तियां एवं बंद बोतल में कलाकृत्तियां बनाने के लिए जाने जाते हैं. मंत्री ने कहा कि उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाना पूरे प्रदेश व विशेषतौर पर हमीरपुर जिला वासियों के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि करतार सिंह ने इस कला को पुनिर्जीवित कर उल्लेखनीय कार्य किया है.
हमीरपुर में नहीं है मल्टीपर्पस हॉल
दरअसल हमीरपुर जिला में भाषा एवं संस्कृति विभाग का कोई बड़ा ऑडिटोरियम और मल्टीपर्पस हॉल नहीं है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के पास भाषा एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा भी है ऐसे में उनके बयान के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही जमीन स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वीकृत बजट को खर्च कर हमीरपुर जिला के कलाकारों और विद्यार्थियों को अत्याधुनिक ऑडिटोरियम और मल्टीपर्पस हॉल की सुविधा प्राप्त होगी.
ये भी पढ़ें:फरवरी से स्कूलों में शुरू होंगी नियमित कक्षाएं, तैयार होगा माइक्रो प्लान