हमीरपुरः कोरोना वायरस के कारण लागू निषेधाज्ञा की स्थिति में कमजोर तबके, निराश्रित, जरूरतमंदों को जिला प्रशासन की ओर से खाद्य एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जाएंगी. इसमें जिला प्रशासन ने दानी सज्जनों से सहयोग की अपील की है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि इस संबंध में अनेक दानदाता व्यक्तियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, संगठनों, समूहों, धार्मिक संगठनों व गैर सरकारी संगठनों से नकद राशि के सहयोग के लिए जिला प्रशासन से सम्पर्क किया जा रहा है. डीसी हरिकेश मीणा ने लोगों से सहयोग की अपील की है.
डीसी ने जानकारी दी है कि इसके दृष्टिगत जिला राहत कोष हमीरपुर, जिलाधीश हमीरपुर के स्टैट बैंक खाता संख्या 65117423830 (आईएफएस कोड SBIN0050123) में नकद, चैक, ड्राफ्ट, यूपीआई या ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से सहयोग राशि जमा करवाई जा सकती है.