हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: हमीरपुर में जिला राहत कोष स्थापित, लोगों से मांगा सहयोग - डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा

जिला के कमजोर तबके, निराश्रित, जरूरतमंदों के लिए कर्फ्यू के दौरान मदद के लिए डीसी ने दृष्टिगत जिला राहत कोष स्थापित किया गया है. डीसी ने मीरपुर के स्टैट बैंक खाता संख्या 65117423830 (आईएफएस कोड SBIN0050123) में नकद, चैक, ड्राफ्ट, यूपीआई या ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से दान करने की अपील की है.

district relief fund established in hamirpur
हमीरपुर में कोरोना के लिए जिला राहत कोष स्थापित

By

Published : Mar 27, 2020, 10:09 PM IST

हमीरपुरः कोरोना वायरस के कारण लागू निषेधाज्ञा की स्थिति में कमजोर तबके, निराश्रित, जरूरतमंदों को जिला प्रशासन की ओर से खाद्य एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जाएंगी. इसमें जिला प्रशासन ने दानी सज्जनों से सहयोग की अपील की है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि इस संबंध में अनेक दानदाता व्यक्तियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, संगठनों, समूहों, धार्मिक संगठनों व गैर सरकारी संगठनों से नकद राशि के सहयोग के लिए जिला प्रशासन से सम्पर्क किया जा रहा है. डीसी हरिकेश मीणा ने लोगों से सहयोग की अपील की है.

वीडियो.

डीसी ने जानकारी दी है कि इसके दृष्टिगत जिला राहत कोष हमीरपुर, जिलाधीश हमीरपुर के स्टैट बैंक खाता संख्या 65117423830 (आईएफएस कोड SBIN0050123) में नकद, चैक, ड्राफ्ट, यूपीआई या ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से सहयोग राशि जमा करवाई जा सकती है.

संपूर्ण हमीरपुर जिला से इसी बैंक खाता में सहयोग राशि स्वीकार की जाएगी और प्रतिदिन अतिरिक्त उपायुक्त इसकी निगरानी करेंगे. डीसी हमीरपुर उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारीयों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक दानदाताओं को इसमें सहयोग के लिए प्रेरित करें.0

दानदाता सहयोग राशि जमा करवाने के उपरांत जिला राजस्व अधिकारी पवन कुमार शर्मा के व्हट्स एप नंबर 8219504201 पर फोटो व टेक्स्ट मैसेज के जरिए जानकारी उपलब्ध करवाएं, जिससे जमा राशि का मिलाया जा सके.

दान के इच्छुक व्यक्ति, संस्थाएं, संगठन जिला स्तर पर उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त और उपमंडल स्तर पर संबंधित उपमंडलाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं.

पढ़ेंःVIRAL VIDEO: हैड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर को वीडियो बनाना पड़ा महंगा, हुए सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details