हमीरपुर: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A अनुच्छेद को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ऐतिहासिक करार दिया है. धूमल ने कहा है कि 26 जनवरी 15 अगस्त की तरह ही 5 अगस्त को भी ऐतिहासिक दिन की तरह याद किया जाएगा. उन्होंने देशवासियों को बधाई दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करती थी. इस धारा को खत्म कर और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य का दर्जा देकर सराहनीय फैसला किया है. 15 अगस्त 1947 और 26 जनवरी 1950 की तरह ही 5 अगस्त 2019 का यह दिवस भारत के इतिहास में ऐतिहासिक दिवस बन गया है.
धूमल ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को यह ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई भी दी है और आभार भी जताया है. उन्होंने कहा कि आज इस निर्णय के बाद सारा भारत एक हो गया है बरसों से जो मांग देशभक्त कर रहे थे वह मांग आज पूरी हो गई है और जिसके लिए जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया था. आज उनकी भी मांग पूरी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देशवासियों को इस ऐतिहासिक दिन के लिए बधाई दी है.