हमीरपुर: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने सोमवार को हमीरपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों पर खूब हमला बोला. दीपक राठौर ने प्रदेश सरकार के पंचायत चुनावों से पहले पंचायतों के डी-लिमिटेशन के निर्णय पर भी सवाल उठाए हैं.
दीपक राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायतों के डी-लिमिटेशन के बहाने चुनावों से दूर भागना चाहती है. डी-लिमिटेशन का शिगूफा इसी कारण छोड़ा जा रहा है. प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में कुछ भी काम नहीं किया है, जिस वजह से अब पंचायत चुनावों से वह भागने का प्रयास कर रही है.