बड़सर/हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के तहत आईपीएच ऑफिस मैहरे के पास एक 79 वर्षीय युवक की लाश बरामद की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेघ नाथ शर्मा सपुत्र लाला राम शर्मा शास्त्रीनगर मैहरे का रहने वाले था. आईपीएच दफ्तर मैहरे के सामने 500 मीटर की दूरी पर पुलिस को बुजुर्ग के वहां गिरे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया गया.
एसएचओ बड़सर मस्त राम नाईक के अनुसार प्राथमिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा.