हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन के इस पंचायत में संदिग्ध परस्थितियों में मिला शव, सुबह सैर करने निकला था युवक - खेतों में युवक का शव

नादौन के साथ लगती भरमोटी खुर्द पंचायत में शुक्रवार सुबह एक दुकानदार का शव घर से कुछ दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान विनोद कुमार 33 वर्ष पुत्र केहर सिंह निवासी भरमोटी खुर्द के तौर पर हुई है. विनोद भरमोटी में ही किराने की दुकान करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

himachal police
himachal police

By

Published : Jul 31, 2020, 8:04 PM IST

हमीरपुर: नादौन के साथ लगती भरमोटी खुर्द पंचायत में शुक्रवार सुबह एक दुकानदार का शव घर से कुछ दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान विनोद कुमार 33 वर्ष पुत्र केहर सिंह निवासी भरमोटी खुर्द के तौर पर हुई है. विनोद भरमोटी में ही किराने की दुकान करता है.

मृत विनोद शुक्रवार सुबह पांच बजे सैर के लिए निकला था, लेकिन काफी देर तक वह वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. मृतक के चाचा प्यार चंद ने अन्य ग्रामीणों व पंचायत प्रधान प्रियतोश निशू को साथ लेकर सुबह आठ बजे नादौन थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी तलाश जारी रखी. इसी दौरान विनोद के घर के पास ही शानवीं रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को जांच की गई.

जिसमें सुबह करीब 5:31 पर विनोद हाथ में बोतल लेकर रेस्टोरेंट के पीछे खेतों की ओर जाता दिखाई दिया. रिकॉर्डिंग देख कर युवकों ने अन्य ग्रामीणों को इस बारे में बताया और रेस्टोरेंट के पीछे उसकी तलाश शुरू कर दी. खेतों के पास ही एक ढलान पर घास के बीचो-बीच सुबह करीब 9 बजे विनोद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला.

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी प्रवीण राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची डीएसपी रेणु शर्मा ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा. गौर हो कि विनोद का विवाह 2014 में हुआ था, उसका 4 वर्ष का एक बेटा भी है. विनोद की माता का देहांत पहले ही हो चुका है.

पढ़ें:युवाओं ने रोजगार छीनने पर अपनाया स्वरोजगार, जंगल में खोली पकौड़े दुकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details