हमीरपुर: जिला के कोविड हेल्थ सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में सामान्य मरीजों को भर्ती करने पर अब रोक लगा दी गई है. आयुर्वेदिक अस्पताल की ओईपीडी भी बंद कर दी गई है और यहां पर पुरानी बिल्डिंग में भी कोविड सेंटर बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ध्यान देने में जुटा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी कोविड-19 वार्ड बनाया जा रहा है. हमीरपुर जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद अब जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है.
डीसी हमीरपुर ने दी जानकारी
डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने बताया कि व्यवस्थाओं में विस्तार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी एक कोविड-19 वार्ड बनाया जाएगा. इसके साथ ही जिला भर में सेंपलिंग को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करें और लक्षण महसूस होने पर खुद ही सैंपल जांच के लिए दें.