हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोविड सेंटर के सभी बेड फुल, अतिरिक्त व्यवस्थाओं में जुटा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग - आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर

डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने बताया कि व्यवस्थाओं में विस्तार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी एक कोविड-19 वार्ड बनाया जाएगा. इसके साथ ही जिला भर में सैंपलिंग को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

Civil Hospital Hamirpur
Civil Hospital Hamirpur

By

Published : Apr 12, 2021, 4:37 PM IST

हमीरपुर: जिला के कोविड हेल्थ सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में सामान्य मरीजों को भर्ती करने पर अब रोक लगा दी गई है. आयुर्वेदिक अस्पताल की ओईपीडी भी बंद कर दी गई है और यहां पर पुरानी बिल्डिंग में भी कोविड सेंटर बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ध्यान देने में जुटा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी कोविड-19 वार्ड बनाया जा रहा है. हमीरपुर जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद अब जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है.

डीसी हमीरपुर ने दी जानकारी

डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने बताया कि व्यवस्थाओं में विस्तार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी एक कोविड-19 वार्ड बनाया जाएगा. इसके साथ ही जिला भर में सेंपलिंग को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करें और लक्षण महसूस होने पर खुद ही सैंपल जांच के लिए दें.

वीडियो.

सभी बेड फुल

गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब अस्पतालों में बेड की क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग प्रबंध करने में जुट गया है. जिला कोविड-19 हेल्थ सेंटर बनाए गए आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में 40 वार्ड की क्षमता है और यहां पर सभी बेड फुल हो गए हैं. व्यवस्थाओं में विस्तार के लिए अब स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन ने अन्य विकल्प तलाश करना भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःबोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे परीक्षा केंद्र के CCTV: डॉ. सोनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details